मध्यप्रदेश में हरियाली नंबर वन विभाग के अथक प्रयास से आज हरियाली फिर वापस लौट आई है कुछ तथाकथित लोगों के कारण मध्यप्रदेश हरियाली में पिछड़ चुका था हरियाली वापस लौट आई है इन सभी बातों के लिए डीएफओ साहब एसडीओ साहब रेंजर साहब यह सभी धन्यवाद के पात्र हैं अग्नि प्रभात समाचार पत्र परिवार की टीम जंगलों में घूम रही है जहां-जहां भी दौरा किया वहां वहां केवल हरियाली हरियाली ही हरियाली दिखी यह सब अधिकारियों की मेहनत का फल है पशु पक्षियों भरमार है हमारा मध्य प्रदेश टाइगर रो के लिए बड़ा फेमस है जंगलों में टाइगर देखने को मिलते हैं लोगों को जंगलों में रोड पर भी मिल जाते हैं कभी जंगल सफारी का आनंद जरूर लें
मध्य प्रदेश हरियाली में नंबर वन