सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण we

ओडिशा के चांदीपुर से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का मंगलवार सफल परीक्षण किया गया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि जमीन पर मार करने में सक्षम इस मिसाइल का मोबाइल ऑटोनॉमस लांचर से सुबह करीब 8.30 बजे चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज में लांच कॉम्प्लेक्स-3 से परीक्षण किया गया। डीआरडीओ के एक सूत्र ने कहा कि सतह से सतह पर मार करने में सक्षम मिसाइल का परीक्षण सफल रहा। परीक्षण सभी मापदंडों पर खरा रहा। ब्रह्मोस मिसाइल मध्यम दूरी तक मार करने वाली रामजेट सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है जिसे पनडुब्बी, जहाज, लड़ाकू विमान अथवा जमीन से लांच किया जा सकता है ।


ये हैं विशेषताएं


ब्रह्मोस के इस संस्करण को डीआरडीओ और ब्रह्मोस एरोस्पेस द्वारा बनाया गया है। यह मिसाइल 290 किमी तक वार करने की क्षमता रखता है और अपने साथ 300 किलो तक भार को साथ लेकर उड़ने में भी सक्षम है। यह डीआरडीओ और रूसी संघ के एनपीओ मशिनोस्ट्रोयेनिया के मध्य एक संयुक्त उद्यम है